नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- सोशल मीडिया ऐप Instagram एक बार फिर अपने यूजर्स के लिए कुछ खास लेकर आया है। इस बार ऐप ऐसा फीचर टेस्ट कर रहा है, जो आपके Reels और Explore सेक्शन को पूरी तरह आपकी पसंद के हिसाब से ढाल देगा। अब आपको वही कंटेंट दिखाया जाएगा, जो आप वाकई देखना चाहते हैं। ना कि वही पुराने, दोहराए हुए वीडियो जो फीड में बार-बार घूमते रहते हैं।अपने फीड पर अब आपका कंट्रोल Instagram के इस नए अपडेट का मकसद है यूजर्स को उनके एल्गोरिद्म पर सीधा कंट्रोल देना। कंपनी ने 'Your Algorithm' नाम का एक नया सेक्शन लॉन्च किया है, जहां आप देख पाएंगे कि ऐप किन टॉपिक्स में आपका इंट्रेस्ट समझता है। उदाहरण के लिए, अगर आप स्टैंड-अप कॉमेडी, लग्जरी वॉचेस या म्यूजिक कॉन्सर्ट्स से जुड़े वीडियो ज्यादा देखते हैं, तो ये टॉपिक्स आपके प्रोफाइल में दिखेंगे। यह भी पढ़ें- i...