नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- अगर आप भी Google Pixel Phone चला रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। जल्द ही ढेर सारे पिक्सेल फोन को नया अपडेट मिलने वाला है। ऐसा लग रहा है कि गूगल इस दिसंबर में Pixel फोन के लिए चुपचाप एक और सिस्टम अपडेट जारी कर रहा है, जो उसके मेन Android 16 QPR2 रिलीज और दिसंबर पिक्सेल ड्रॉप के कुछ हफ्ते बाद आया है। नॉर्मल मंथली पैच के उलट, यह अपडेट बहुत छोटा है और इसकी उपलब्धता भी सीमित लग रही है, जिससे पता चलता है कि यह नए फीचर लाने के बजाय खास समस्याओं को ठीक करने के लिए है। शुरुआती रिपोर्ट से पता चलता है कि यह अपडेट कुछ पिक्सेल मॉडल और कैरियर तक ही सीमित है, और यूजर्स को स्टैंडर्ड दिसंबर रिलीज के बाद यह अचानक मिल रहा है।इन देशों में Google Pixel फोन को एक नया बग फिक्स अपडेट मिल सकता है। रेडिट यूजर्स ने बताया है कि गूगल ने कुछ...