नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- फ्लाइट टिकट बुक करते समय अचानक प्लान में बदल जाना आम बात है चाहे वह पर्सनल वजह हो, उड़ान में बदलाव या किसी कोई समस्या की वजह से। इस अनिश्चितता को देखते हुए Paytm ने अपने ट्रैवल प्लेटफॉर्म Paytm Checkin में एक नया और पावरफुल फीचर पेश किया है, जिसका नाम है 99 फ्लाइट कैंसिलेशन ऑप्शन। अब जब आप Paytm Checkin ऐप से फ्लाइट टिकट बुक कर रहे हों, तो आपको 99 रुपए में कैंसिलेशन का एड-ऑन चुनने का ऑप्शन मिल सकता है अगर आपकी चुनी हुई फ्लाइट इस फीचर के लिए eligible है। इससे पहले फ्लाइट कैंसिल करने पर एयरलाइन पेनल्टी और Refund Rules के बीच उलझ जाना पड़ता था, लेकिन इस नए फीचर के साथ टिकट रद्द करना काफी आसान और साफ-सुथरा हो जाता है। Paytm Checkin में 99 रुपए Cancellation Feature कैसे काम करता है?1) बुकिंग के समय ऑप्शन दिखेगा जब आप P...