नई दिल्ली, अगस्त 29 -- सॉफ्टवेयर कंपनी गूगल ने अपने प्रोडक्टिविटी स्वीट Google Workspace का हिस्सा रहे Google Vids को एडवांस फीचर्स के साथ ऑफीशियली लॉन्च कर दिया है। पहले इसे सिर्फ बीटा वर्जन में पेश किया गया था, लेकिन अब यह टूल आम यूजर्स और प्रोफेशनल्स दोनों के लिए लॉन्च हो गया है। कंपनी का दावा है कि यह टूल वीडियो एडिटिंग की दुनिया में बड़े बदलाव ला सकता है। Google Vids का सबसे बड़ा हाइलाइट AI Avatars है। इसकी मदद से यूजर्स सिर्फ स्क्रिप्ट डालकर अलग-अलग आवाजों और पर्सनालिटी वाले वर्चुअल कैरेक्टर्स से वीडियो बना सकते हैं। इसके अलावा इसमें एक ऑटोमैटिक एडिटिंग फीचर भी है, जो वीडियो से अनचाहे शब्दों, बैकग्राउंड नॉइस और लंबे पॉज अपनेआप हटा देता है। इससे वीडियो बनाने की प्रक्रिया और आसान और तेज हो जाती है। यह भी पढ़ें- फौरन चेंज कर दो अपना Gm...