नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- वनप्लस नॉर्ड 5 को जुलाई में भारत में 6.83-इंच AMOLED स्क्रीन और स्नैपड्रैगन 8s जेनरेशन 3 चिप के साथ लॉन्च किया गया था। अब, ऐसा लग रहा है कि वनप्लस इसके सक्सेसर के रूप में वनप्लस नॉर्ड 6 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। हालांकि अभी इस फोन के लॉन्च में समय लगेगा, लेकिन इसे कथित तौर पर IMEI डेटाबेस में देखा गया है, जो दर्शाता है कि इसका विकास अच्छी तरह से चल रहा है। वनप्लस नॉर्ड 6, वनप्लस ऐस 6 के रीब्रांडेड वर्जन के रूप में आने की संभावना है। वनप्लस नॉर्ड 6 को मॉडल नंबर (CPH2807) से देखा गया है क्योंकि Nord 5 का मॉडल नंबर था CPH2707। इस अंतर से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह Nord सीरीज का अगला फोन होगा। वहीं कुछ शुरुआती अफवाहों में कहा जा रहा है कि Nord 6 में Snapdragon 8 Elite चिपसेट हो सकता है। साथ ही फोन में 780...