प्रयागराज, अगस्त 26 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र 2025-26 में स्नातक (बीए, बीएससी और बीकॉम) कार्यक्रमों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) को लागू कर दिया गया है। इसके तहत परीक्षा और मूल्यांकन प्रणाली में बड़ा बदलाव किया है। अब विद्यार्थियों को पास होने के लिए 33 की बजाय 40 प्रतिशत अंक लाना जरूरी होगा। कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई एकेडमिक काउंसिल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। नई व्यवस्था के तहत माइनर विषय की परीक्षा ओएमआर शीट पर आधारित होगी। इसमें विद्यार्थियों से बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे, ताकि परीक्षा पारदर्शी और आसान ढंग से कराई जा सके। बैठक में तय हुआ कि बदले हुए नियम केवल नए नहीं, बल्कि पिछले सत्र (2024-25) में दाखिला लेने वाले प्रथम वर्ष के छात्रों पर...