लखीमपुरखीरी, जुलाई 7 -- लखीमपुर। जिले में संचालित यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षाओं की तिथि में संशोधन किया गया है। पूर्व में यह परीक्षा 19 जुलाई को प्रस्तावित थी, लेकिन सावन झूला मेला, कांवड़ यात्रा और छात्र-छात्राओं के सुगम आवागमन को देखते हुए परीक्षा की तारीख बदल दी गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि अब हाईस्कूल की इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा 26 जुलाई को सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक और इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा उसी दिन दोपहर 2 से 5:15 बजे तक कराई जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को लेकर निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...