फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 14 -- फर्रुखाबाद। एसआईआर की ड्राफ्ट मतदाता सूची प्रकाशन के बाद 18 जनवरी को भी बीएलओ अपने-अपने मतदेय स्थलों पर निर्वाचक नामावली को पढ़ेंगे। इसके साथ ही नोटिस की सुनवाई के लिए भी सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तैनात कर दिये गये हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने बताया कि 18 जनवरी को फिर से निर्वाचक नामावली को ग्राम सभा और वार्ड कमेटी की बैठकों में प्रत्येक बूथ पर बूथ लेबल अधिकारी पढ़ेंगे। उन्होंने बताया कि कायमगंज विधानसभा में 25, अमृतपुर में 23, फर्रुखाबाद और भोजपुर में 29 सहायक और अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की तैनाती की गई जो नोटिस की सुनवाई करेंगे। उधर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान क...