नई दिल्ली, अगस्त 10 -- अब Realme का एक लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन धूम मचाने के लिए आ रहा है। इसे खासतौर से 'Game of Thrones' की थीम पर तैयार किया जा रहा है। हाल ही में कंपनी ने Realme 15 Pro और Realme 15 को लॉन्च किया गया था। अब, एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इस डिवाइस के गेम ऑफ थ्रोन्स वेरिएंट पर काम कर रही है। इस लिमिटेड एडिशन को कथित तौर पर एक सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म की लिस्टिंग में देखा गया है, जिससे हिंट मिलता है कि इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि इस लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन में कोई बेहतर या अलग स्पेसिफिकेशन नहीं होंगे। हालांकि, इसके खास बनाने के लिए इसके ग्राफिक्स और यूआई में बदलाव किया जा सकता है। चीनी स्मार्टफोन ब्रांड ने अभी तक इस डिवाइस के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है।स्पेशल एडिशन में क्या-क्या ...