मोतिहारी, जनवरी 15 -- रक्सौल। अब बिजली उपभोक्ताओं को अपनी शिकायतों के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। ऊर्जा सचिव सह सीएमडी मनोज कुमार सिंह के दिशा-निर्देश पर अब प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को विशेष जनसुनवाई शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह नई व्यवस्था आगामी 19 जनवरी से प्रभावी होगी। कार्यपालक अभियंता अजय कुमार ने बताया कि सरकार के सात निश्चय-2 के 'सबका सम्मान-जीवन आसान' संकल्प को धरातल पर उतारने के लिए यह पहल की जा रही है। इसका मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित और पारदर्शी तरीके से निष्पादन करना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि रक्सौल प्रमंडल के अंतर्गत आने वाले सभी कार्यालयों में अधिकारी तय समय पर मौजूद रहकर उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनेंगे। सोमवार: दोपहर 12:30 बजे से 2:00 बजे तक, एवं शुक्रवार दोपहर 3:00 बजे से 4:30 बजे तक का...