संभल, जून 8 -- संभल। जनपद में बीते साल जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद जहां एक ओर प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए अब तक 88 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं इस बार बकरीद का पर्व पूरी तरह शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। हिंसा में शामिल रहे जिन 74 फरार आरोपियों की तस्वीरें पोस्टर के रूप में सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा की गई हैं, उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस अब नई रणनीति के आधार पर कार्रवाई तेज कर रही है। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि पुलिस टीम लगातार आरोपियों को चिन्हित कर रही है और सफेद कुर्ता-पायजामा में लोगों को उकसाने वाले मौलाना की पहचान भी की जा रही है, जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...