नई दिल्ली, जनवरी 26 -- राजस्थान के कोटा जिले की रामगंजमंडी उस वक्त अचानक राष्ट्रीय चर्चा का केंद्र बन गई, जब बागेश्वर धाम सरकार के दिव्य दरबार में आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से ऐसा बयान दे दिया, जिसने धार्मिक, सामाजिक और सियासी हलकों में खलबली मचा दी। हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में धीरेंद्र शास्त्री ने साफ शब्दों में कहा कि "अब हिंदुओं को भूत-प्रेत भगाने के लिए हलीउल्लाह वालों के पास जाने की जरूरत नहीं है।" यह बयान सामने आते ही पूरा पंडाल 'बालाजी महाराज की जय' के नारों से गूंज उठा, वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही बहस भी शुरू हो गई।मंत्रोच्चार और 'उठा-पटक' से बदला माहौल रामगंजमंडी में आयोजित दिव्य दरबार के दौरान माहौल उस वक्त और रहस्यमय हो गया, जब धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से मंत्रोच्चार शुरू किया। 'ओम क्लीम राम-राम' और 'ओम...