लखनऊ, जुलाई 16 -- लखनऊ, प्रमुख संवादाता अब हर जिले में लोगों को घर बैठे खाना पकाने वाले, सफाई कर्मी, प्लंबर व इलेक्ट्रिशियन और घरेलू देखभाल करने वाले कर्मी मिल सकेंगे। उन्हें कंप्यूटर पर एक क्लिक पर मोबाइल नंबर सहित ऐसे घरेलू कामगारों की जानकारी मिलेगी। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन हर जिले में ऐसे हुनरमंद कामगारों की सूची तैयार कर उसे ऑनलाइन करेगा। रोजगार मित्र पोर्टल पर यह जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। उप्र कौशल विकास मिशन की ओर से हुनर हाथ प्रोजेक्ट शुरू किया जा रहा है। जिसमें युवाओं को खाना पकाने, साफ-सफाई करने और बुजुर्गों व बच्चों की घरेलू देखभाल करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्हें सर्टिफिकेट देकर रोजगार भी दिलाया जाएगा। यही नहीं पहले से इस क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को सूचीबद्ध भी किया जाएगा। अभी मनमाने ढंग से यह घरेलू कामगार पैसा व...