नई दिल्ली, जून 17 -- भारत में इंटरनेट की पहुंच लगातार बढ़ रही है, लेकिन अब यह सिर्फ शहरों तक सीमित नहीं रहेगा। गांव, कस्बों और दूरदराज इलाकों तक भी अब तेज और सस्ता इंटरनेट पहुंच सकेगा। इसकी बड़ी वजह है टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) का ताजा फैसला, जिसमें पब्लिक Wi-Fi सेवा को सस्ता करने की दिशा में अहम कदम उठाया गया है। अब छोटे दुकानदार भी कम दाम में इंटरनेट खरीद सकेंगे और अपने ग्राहकों को सस्ती दरों पर Wi-Fi सेवा दे सकेंगे। TRAI ने यह तय किया है कि पब्लिक डेटा ऑफिस (PDOs), जैसे कि चाय की दुकान, किराना स्टोर या पान की गुमटी पर Wi-Fi देने वाले छोटे दुकानदारों को इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (ISP) उतनी ही कीमत पर सेवा देंगे, जितनी वे एक आम ब्रॉडबैंड यूजर से वसूलते हैं। यह नया नियम उन PDOs पर लागू होगा जिनकी Wi-Fi स्पीड 200 Mbps तक ...