बुलंदशहर, जुलाई 13 -- इस भीषण गर्मी में ग्रामीण क्षेत्रों में नल से होने वाली जलापूर्ति में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए अब जलापूर्ति विभाग पूरे एक्शन मोड में है। विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव के निर्देश पर गर्मियों में शुद्ध जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती की जाएगी। यह नोडल अधिकारी जिले के अलग-अलग हिस्सों में जाकर सभी परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे। साथ ही आकस्मिक ढंग से गांवों में जाकर जलापूर्ति की समीक्षा करेंगे और ग्रामीणों से जलापूर्ति का फीडबैक लेंगे। जिले में नोडल अधिकारियों की चार चरणों में तैनाती की जाएगी। यह नोडल अधिकारी जिले के संबंधित अधिशासी अभियंता और जलापूर्ति से जुड़े सभी अधिकारियों और एजेंसियों के साथ मिलकर गर्मियों के दौरान निर्बाध जलापूर्ति के लिए बैठकें भी करेंगे। इस पूरी प्रक्रिया की मॉन...