किशनगंज, अक्टूबर 8 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि अब बीमारी को छिपाना नहीं, उसे पहचानना ही सबसे बड़ी जागरूकता है। गांव-गांव तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच और लोगों में बढ़ती सतर्कता ने यह साबित कर दिया है कि जब समुदाय खुद आगे आता है, तो कोई भी बीमारी टिक नहीं सकती। कालाजार और गैर-संचारी रोग जैसे मूक शत्रु अब जनता की नजरों से ओझल नहीं रहेंगे। जिला स्वास्थ्य विभाग ने निश्चय किया है कि हर गांव जागरूक बनेगा, हर रोगी तक इलाज पहुंचेगा। इसी क्रम में आज वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी (वीबीडीसीओ) डॉ. मंजर आलम और गैर-संचारी रोग पदाधिकारी (एनसीडीओ) डॉ. उर्मिला कुमारी ने मंगलवार को किशनगंज सदर पीएचसी बेलवा का संयुक्त निरीक्षण किया। मौके पर एमओआईसी डॉ.आफताब आलम मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने कालाजार नियंत्रण तथा गैर-संचारी रोग कार्यक्रमों ...