नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- यूपी की कैराना सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद इकरा हसन ने संभल और बरेली में हाल की घटनाओं पर तीखा प्रहार किया है। आई लव मोहम्मद कैंपेन को लेकर बरेली में हुई हिंसा और संभल में मस्जिद पर बुलडोजर एक्शन को गैर-संवैधानिक बताते हुए उन्होंने कहा कि अब हद पार हो चुकी है। इकरा हसन ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि 2027 में वोट के हथियार से मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। कहा कि यह लोग अपनी खोदी खाई में खुद गिरेंगे। आई लव मोहम्मद कैंपेन को लेकर इकरा हसन ने कहा कि अगर कोई किसी पर अभद्र टिप्पणी कर रहा है तो समझ आता है कि किसी की भावना को ठेस पहुंच रही है। लेकिन हमारा संवैधानिक राइट है कि हम अपने मजहब को प्रमोट कर सकते हैं। उसी के तहत लोग 'I Love Mohammad' लिख रहे हैं। यह पीसफुल और अच्छा मैसेज है। कल कोई 'I Love Mahadev' या ...