पलामू, जनवरी 20 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू के मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को समारोह कर प्रथम बैच के एमबीबीएस उत्तीर्ण डॉक्टर को विदाई दी गई। नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. दिनेश सिंह ने मुख्य अतिथि कहा कि विद्यार्थी जीवन को स्वर्णिम काल बताते हुए सार्वजनिक जीवन के दायित्वों को पूरी प्रतिबद्धता से निभाने और राष्ट्र के निर्माण के लिए स्वयं को सार्थक सिद्ध करने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि एनपीयू के रजिस्ट्रार डॉ नाफिज खान, परीक्षा नियंत्रक डॉ अजीत सेठ, प्राचार्य डॉ पीएन महतो आदि ने संबोधन से पहले कुलपति के साथ समारोह का उद्घाटन किया। मेडिकल कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। 2019 बैच के 90 विद्यार्थियों के विदाई के मौके पर ही कुलपति ने सभी को प्रोविजनल सर्टिफिकेट प्रदान किया। कुलपति डॉ दिनेश सिंह ...