आजमगढ़, दिसम्बर 28 -- आजमगढ़, संवाददाता। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा पारदर्शी और नकल विहीन तरीके से संपन्न कराने के लिए शिक्षा विभाग तैयारियों में जुटा हुआ है। परीक्षा सामग्री के रख-रखाव और प्रश्न पत्रों की सुरक्षा को लेकर अब स्ट्रांग रूम खोलने और बंद करने का समय लॉग बुक में दर्ज किया जाएगा। प्रत्येक गतिविधि की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। जिससे पारदर्शिता बनी रहे और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की आशंका न रहे। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 18 फरवरी से 12 मार्च तक होंगी। जिले में कुल 273 केंद्रों पर 1,69,886 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा, बायोमेट्रिक उपस्थिति और निगरानी टीम की व्यवस्था की जा रही है। परीक्षा सामग्री की सुरक्षा के लिए मिनट टू मिनट मॉनीटरिंग सिस्टम ...