कटिहार, जून 7 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कटिहार जिले के सरकारी और निजी स्कूलों को अब एक सशक्त सुरक्षा ढांचे के तहत संचालित किया जाएगा। इसके लिए शिक्षा मंत्रालय द्वारा तैयार सुरक्षा मार्गदर्शिका सभी स्कूलों को उपलब्ध कराई जा रही है। इस पहल का उद्देश्य स्कूल परिसर को न सिर्फ संरचनात्मक रूप से सुरक्षित बनाना है, बल्कि छात्रों के मानसिक, सामाजिक और भावनात्मक पक्षों की भी समग्र सुरक्षा सुनिश्चित करना है। जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने जानकारी दी कि यह मार्गदर्शिका नई शिक्षा नीति 2020 के आलोक में वर्ष 2021 में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा तैयार की गई थी। इसमें भवन संरचना, अग्नि सुरक्षा, आपातकालीन निकासी योजना, शौचालय की स्वच्छता, परिवहन व्यवस्था की निगरानी, यौन शोषण से बचाव, बाल सुरक्षा कानूनों का पालन और मानसिक स्वास्थ्य जैसे अह...