बांका, अक्टूबर 12 -- बांका। निज प्रतिनिधि। सूबे के 9218 स्कूल बेटियों को बराबरी का हिस्सेदार बनाएंगे। जहां उन्हें बराबरी का भागीदार बनने का पाठ पढाया जायेगा। लैंगिक समानता के लिए राज्य शिक्षा परियोजना ने ये पहल की है। इन स्कूलों में बेटियों को भविष्य के लिए हर स्तर से सशक्त बनाया जाएगा। इसमें वित्तीय साक्षरता, स्वास्थ्य, पोषण, करियार के लिए बेटियों को तैयार किया जाएगा। ये चार तरह की योजनाएं इन स्कूलों में अलग-अलग चलेंगी। इसमें बांका जिले के 203 हाईस्कूल व प्लस टू स्कूल की बेटियां को इसका लाभ मिलेगा। हर स्कूल से दो-दो शिक्षकों को इसके लिए नोडल बनाया गया है। इन कार्यक्रमों में हिस्सेदारी के बाद बेटियों में किस तरह का बदलाव आया, इसकी ट्रैकिंग भी बिहार शिक्षा परियाजना के स्तर से की जाएगी। इसके लिए एक ट्रैकर भी बनाया गया है, जिसके जरिये सभी स्...