सीवान, दिसम्बर 26 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर को अतिक्रमण मुक्त व जाम से निजाते दिलाने में जुटा जिला प्रशासन नित नई रणनीति के तहत काम कर रहा है, ताकि नगर परिषद क्षेत्र का अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालों पर हर स्तर पर लगाई कसी जा सके। साथ ही मुख्य मार्ग समेत पूरे शहर की सड़कों को जाम मुक्त किया जाए। इसी के तहत अब नगर परिषद क्षेत्र में बबुनिया मोड़-फतेहपुर बाईपास व तरवारा मोड़ तक जाने वाले रास्ते में सरकारी व निजी बस संचालक जो कि जहां-तहां अपनी बस खड़ी कर यात्रियों को चढ़ाते व उतारते हैं, ऐसा नहीं कर सकेंगे। कारण कि कहीं भी सरकारी या निजी बस खड़ी कर यात्रियों के चढ़ाने-उतारने के क्रम में अनावश्यक रूप से ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इससे आमलोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। इस मार्ग को पूरी तरह से जाम की सम...