मुरादाबाद, दिसम्बर 20 -- महानगर में कड़ाके की सर्दी ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है। तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। रेन शेल्टर होम में लोग ठहरने के लिए मजबूर हो रहे हैं। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के द्वारा लगातार भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है। इस दौरान सुबह के समय भी अलाव की आवश्यकता राहगीरों के द्वारा नगर आयुक्त के समक्ष की गई। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने अधीनस्थ अधिकारियों को तत्काल निर्देश दिए की महानगर में सुबह 6:00 बजे से 10:00 बजे तक अलाव जलाने की व्यवस्था की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...