प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 12 -- कुंडा, संवाददाता। अभी तक रोगियों को सीएचसी से मिलने वाले दवाएं रखने के लिए सोचना पड़ता था क्योंकि उनको दवा रखने को कोई सामान नहीं दिया जाता था। रोगियों को होने वाली दिक्कत को दूर करने को रोगी कल्याण समिति की पहल पर रोगियों को कैरी बैग देने का कार्य शुरू किया गया। यह बातें शुक्रवार को सीएचसी में रोगियों को कैरीबैग के वितरण की शुरुआत करते हुए अधीक्षक डॉ. राजीव त्रिपाठी ने कही। बीसीपीएम आशीष दूबे ने रोगियो को जागरूक करते हुए कहा पालीथीन बैग का उपयोग बिल्कुल न करें। इस दौरान डॉ. कविता यादव, डॉ.एके गुप्ता, डॉ.शिवेश श्रीवास्तव, डॉ.आनंद सिंह, बीपीएम रमेश कुमार, रश्मि देवी, मंजू श्री आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...