नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- राजधानी दिल्ली, जो अक्सर जहरीली हवा और धुंध की चादर में लिपटी रहती है, ने 2025 के पहले नौ महीनों में एक नया इतिहास रच दिया है। कोविड लॉकडाउन के असाधारण समय को छोड़ दें, तो राजधानी की हवा इस साल जनवरी से सितंबर तक पिछले एक दशक में सबसे साफ रही है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के आंकड़े बताते हैं कि दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) इस बार 2018 के बाद से किसी भी साल के मुकाबले सबसे बेहतर रहा है।मौसम की मेहरबानी और नीतियों का कमाल वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने बुधवार को इस सुखद खबर को साझा किया। आयोग के मुताबिक, '2018 से 2025 तक के आठ सालों में, 2020 को छोड़कर, दिल्ली का औसत AQI इस साल जनवरी से सितंबर तक सबसे शानदार रहा है।' इस दौरान दिल्ली का औसत AQI 164 रहा, जो 2024 के 178 और 2023 के 167 से बेहतर...