भागलपुर, जनवरी 14 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता मायागंज अस्पताल के सर्जरी विभाग में प्लास्टिक सर्जरी भी होगी। इसको लेकर मंगलवार को मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. हिमांशु परमेश्वर दुबे ने ड्यूटी रोस्टर जारी किया। रोस्टर के मुताबिक, प्लास्टिक सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. सुशील कुमार सिंह की यूनिट सोमवार को चलेगी। मंगलावर को डॉ. अमरनाथ कुमार व डॉ. सुशील कुमार सिंह, बुधवार को डॉ. प्रणव कुमार, गुरुवार को डॉ. अमरनाथ कुमार, शुक्रवार को डॉ. शशि कपूर व शनिवार को डॉ. प्रणव कुमार व डॉ. शशि कपूर की यूनिट चलेगी। इसके तहत यूनिट इंचार्ज तय दिन पर प्लास्टिक सर्जरी करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...