नई दिल्ली, जून 22 -- दिल्ली में सरेआम गोलीबारी करने से पहले अपराधियों को सोचना पड़ेगा। दिल्ली पुलिस इस पर लगाम लगाने के लिए पुख्ता तैयारी कर रही है। दिल्ली पुलिस एडवांस्ड सेंसर और हाई-रिजॉल्यूशन कैमरों से जुड़ी एक नई टेक्निक अपनाने जा रही है। ये सिस्टम तुरंत अधिकारियों को सचेत करेंगे, हमलावरों की पहचान करने में मदद करेंगे और अपराध स्थलों से भागने के लिए इस्तेमाल किए गए वाहनों को ट्रैक करने में मदद करेंगे। इस परियोजना का उद्देश्य पूरे शहर में निगरानी और क्विक रिस्पांस को बढ़ाना है। 500 मीटर से एक किलोमीटर के दायरे में गोलीबारी का पता लगाने में सक्षम ये सेंसर संवेदनशील स्थानों पर लगाए जा रहे हैं। एक बार जब फायरिंग की आवाज का पता चलता है तो सेंसर पास के PTZ (पैन-टिल्ट-जूम) कैमरों को अलर्ट ट्रिगर कर देगा, जिससे वे घूमेंगे और ध्वनि की दिशा पर ...