भभुआ, जनवरी 22 -- (युवा पेज) भगवानपुर। प्रखंड के प्राथमिक से लेकर उच्च विद्यालय तक में अब ढोलक और झाल की आवाज सुनाई देगी। इसके लिए बीआरसी भवन से 9 प्रकार के वाद्य यंत्र बांटे गए। प्रखंड शिक्षा कार्यालय के लेखपाल शमीम अहमद ने बताया कि वितरित किए गए सामानों में ढोलक, कैसिनो, साउंड, झाल, घूंघरु, हारमोनियम, शहनाई, तबला, साइड ड्रम और गर्ल्स यूनिफॉर्म सहित 9 प्रकार के वाद्य यंत्र के सामानों का वितरण किया गया है। यह वितरण कार्यक्रम बुधवार व गुरुवार को किया गया। सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को सामान ले जाने की सूचना पहले ही दे दी गई थी। एचएम या शिक्षक आकर बीआरसी भवन से उक्त चीजें ले गए। मुंडेश्वरी धाम में 44वां वार्षिक यज्ञ आज से भगवानपुर। प्रखंड के मुंडेश्वरी धाम में मां मुंडेश्वरी संस्कृति संस्थान के संस्थापक राजमोहन उपाध्याय द्वारा शुरू किए ...