आशीष श्रीवास्तव, अक्टूबर 18 -- ट्रेन के वातानुकूलित कोचों में अब खोल लगे कंबल मिलेंगे। इस फैसले के बाद पूर्वोत्तर रेलवे ने भी तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि गोरखपुर से लखनऊ जाने वाली कृषक एक्सप्रेस के फर्स्ट एसी में 10 महीने से कंबलों पर खोल लगाए जा रहे हैं। लेकिन अब जब सभी ट्रेनों के सभी वातानुकूलित श्रेणियों में खोल की व्यवस्था कर दी गई है तो अधिक यात्री इसका लाभ उठा सकेंगे। पूर्वोत्तर रेलवे के तीन लांड्री से रोजाना 40 हजार सेट बेडरोल और कंबल का वितरण होता है। इसमें अकेले गोरखपुर से रोजाना 20 हजार के करीब बेड रोल की आपूर्ति की जाती है। रेलमंत्री द्वारा कंबलों पर खोल लगाने के निर्देश के बाद पूर्वोत्तर रेलवे भी एक्शन में आ गया है। यह भी पढ़ें- ट्रेन में टाइम बम की सूचना, सीट के झगड़े में भाइयों ने बोला झूठ और फिर.कल से 31 तक प्लेटफार्म टिक...