प्रयागराज, जनवरी 21 -- हनुमानगंज। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बुधवार को कहा मेला क्षेत्र में प्रतिदिन गौ प्रतिष्ठा प्रेरणा यात्रा पर निकल रहा हूं। आज भी पौने दो- दो सौ शिविरों में संपर्क किया है। लोगों को गोमाता की रक्षा के लिए प्रेरणा दी है। सभी ने स्वीकार भी किया है कि गोमाता की रक्षा के लिए अब और तेज समवेत् आवाज उठानी होगी। इसका तात्पर्य जनता चाहती है कि ग‌ऊ की रक्षा हो किंतु सरकारें नहीं चाहती। गोरक्षा कानून नहीं बनाने पर हमने कांग्रेस को छोड़ दिया, हमने अमुक, अमुक पार्टियों को छोड़ दिया तब हमने भाजपा को चुना, अब भाजपा को भी छोड़ना है क्योंकि भाजपा भी गोरक्षा नहीं कर सकी। शंकराचार्य ने कहा कि आम जनता की आवाज है कि गोरक्षा के लिए देश में अब कानून बनना ही चाहिए है। उन्होंने कहा कि जनता ये भी प्रश्न पूछ रही है कि हम किसे वोट ...