पटना, दिसम्बर 22 -- मशहूर लेखक और कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बापू टावर को विश्वस्तरीय संग्रहालय बताया। वे सोमवार को पटना के गर्दनीबाग में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को समर्पित बापू टावर संग्रहालय को देखने पहुंचे थे । बापू टावर संग्रहालय के निदेशक विनय कुमार ने उनको पुष्पगुच्छ, शॉल और स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका अभिनंदन किया। शाम पांच बजे के बापू टावर पहुंचे शशि थरूर करीब दो घंटे से अधिक समय तक वहां रहे। इस दौरान उन्होंने बापू टावर संग्रहालय की विभिन्न दीर्घाओं में प्रदर्शित ऐतिहासिक चित्रों, म्यूरल्स, ऑडियो-विजुअल प्रस्तुतियों, लघु फिल्म और अन्य प्रदर्शनियों के माध्यम से महात्मा गांधी के जीवन, उनके विचारों और स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी स्मृतियों को जाना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार का बापू टावर ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है। जिसमें विश्वस्तरीय ...