बोकारो, दिसम्बर 30 -- बेरमो। एक समय चोरी घरों में होती थी परंतु अब विद्यालयों को भी चोर निशाना बनाने लगे हैं। यहां चोरी करना चोरों के लिए इसलिए भी आसान हो जाता है कि अधिकांश ये आबादी वाले इलाके से थोड़ी दूर एकांत जगह पर होते हैं। ऐसे में रात में घुसकर चोरी करना चोरों के लिए ज्यादा जोखिम भरा साबित नहीं होता। हाल की बात की जाय तो बीते पच्चीस दिसंबर को जरीडीह अंचल व कुण्डौरी संकुल अंतर्गत तांतरी दक्षिणी पंचायत में उप्रावि परसाडीह में चोरी की घटना की बात सामने आई थी जिसका खुलासा अभी तक नहीं हो सका है। सहायक अध्यापक महेश्वर हेम्ब्रम व सहयोगी सहायक अध्यापक शनिचर हांसदा ने बताया कि आफिस में लगे ताला को काट दिया गया था जहां अलमारी को भी खोला गया परंतु कुछ नहीं मिला परंतु एक कमरे की कुंडी तोड़कर संपर्क टीवी चोर ले गए। घटना की जानकारी जरीडीह थाना क...