रामपुर, दिसम्बर 31 -- पीपली वन में खैर के पेड़ों का अवैध कटान नहीं नहीं रुक रहा है। इसके चलते विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई भी हो रही है। अब एक माह पहले ही आए वन रेंजर सुरेश जोशी हटा दिए गए हैं। उन्हें सहारनपुर भेजा गया है। जबकि बरेली के विजय सिंह गौतम को सलारपुर रेंज की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अवैध कटान की शिकायतों के बाद वन कर्मी से लेकर वन रेंजर पर कार्रवाई भी हो चुकी है। इससे पूर्व सलारपुर सेक्शन में लगातार मिल रही अवैध कटान की शिकायतों पर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की थी। आफिस इंचार्ज एवं सलारपुर सेक्शन प्रभारी डिप्टी रेंजर कुंदन सिंह भंडारी को डीएफओ ने तत्काल प्रभाव से पद से हटाकर जिला मुख्यालय पर अटैच कर दिया था। डीएफओ प्रणव जैन ने बताया कि स्वार से डिप्टी रेंजर सुरेश जोशी का बरेली स्थानातरण हो गया है। यहां बरेली से उनकी जगह डिप्टी र...