मधेपुरा, सितम्बर 13 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मधेपुरा जिले के लोगों को अब वंदे भारत ट्रेन से सीधे राजधानी तक सफर करने की सुविधा मिलेगी। 15 सितम्बर को प्रधानंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा वंदे भारत ट्रेन के परिचालन का शुभारंभ करने की संभावना जतायी जा रही है। इस ट्रेन के परिचालन को लेकर ईस्ट सेंट्रल रेलवे हाजीपुर ने जोगबनी से दानापुर तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के लिए विभिन्न स्टेशनों पर आगमन और रवाना होने का समय सारिणी जारी कर दिया है। आठ कोच वाली इस ट्रेन का परिचालन सप्ताह में छह दिन होगा। जोगबनी से बुधवार और दानापुर से मंगलवार को इसका परिचालन नहीं होगा। जोगबनी से सुबह 3.25 बजे चलने वाली 26301 वंदे भारत ट्रेन विभिन्न स्टेशनों से होते हुए सुबह 11.30 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन का मधेपुरा में सुबह 5.53 बजे आगमन और 5.55 बज...