पटना, दिसम्बर 10 -- केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने एक बार फिर राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को घेरा है। बिहार में चुनाव परिणामों से पहले शपथ की तारीख तय करने को लेकर इस बार ललन सिंह ने तेजस्वी यादव को लोकसभा में लपेटा है। दरअसल संसद में SIR पर चर्चा करते हुए पहले कांग्रेस पर चुटकी ली और बिहार चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां आप 27 से 19 पर आ गए। 19 से इस बार 6 पर पहुंच गए। अगर यहीं हाल रहा तो जीरो पर पहुंच जाएंगे। इसलिए सकारात्मक सोच में आइए और अपने आप में सुधार करिए। इसके बाद ललन सिंह ने बिना नाम लिए तेजस्वी यादव को घेरते हुए संसद में कहा कि इनके एक सहयोगी है। वो तो पूरा अपना शपथ ग्रहण की तारीख घोषित कर दिए कि फलां तारीख को हम शपथ ग्रहण करने के लिए राजभवन जा रहे हैं। स्वघोषित मुख्यमंत्री खुद को बना दि...