नई दिल्ली, जनवरी 22 -- पॉकेट में पूरा कंप्यूटर रखने का आइडिया कोई नया नहीं है, लेकिन अब यह कॉन्सेप्ट एक बार फिर चर्चा में है। NexDock के पीछे काम करने वाली टीम ने अपना नया डिवाइस NexPhone पेश किया है, जिसे एक ऐसे फोन के तौर पर दिखाया जा रहा है जो जरूरत पड़ने पर लैपटॉप और डेस्कटॉप की जगह भी ले सकता है। पहले Nokia और HTC जैसे ब्रैंड्स Windows फोन के जरिए इस डायरेक्शन में कोशिश कर चुके हैं, लेकिन NexPhone इस सोच को एक कदम आगे ले जाता नजर आता है। डिजाइन की बात करें तो NexPhone आज के पतले और हल्के स्मार्टफोन्स से काफी अलग है। इसमें मोटे बेजल्स, ग्रे कलर की रबराइज्ड बॉडी और 13.1mm मोटाई वाला डिजाइन दिया गया है। फोन का वजन करीब 256 ग्राम है, जो इसे थोड़ा भारी बनाता है। हालांकि, डिस्प्ले के मामले में यह निराश नहीं करता। NexPhone में 6.58 इंच का F...