नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- दुनिया भर के ऑफ-रोड प्रेमियों की पसंदीदा कार सुजुकी जिम्नी (Suzuki Jimny) ने जापान में एक बड़ा और महत्वपूर्ण अपडेट हासिल किया है। 4 नवंबर को जापान के बाजार में लॉन्च होने वाली 3-डोर जिम्नी (Jimny) और जिम्नी सिएरा (Jimny Sierra) अब पहली बार ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) फीचर्स से लैस होकर आई है, जिससे यह पहले से कहीं ज्यादा सेफ और एडवांस बन गई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- भूल जाओ पेट्रोल और CNG, अब बायो गैस से भी दौड़ेगी मारुति विक्टोरिसजापान की जिम्नी में क्या खास? जापान में अपडेट की गई 3-डोर जिम्नी के बम्पर में हल्के बदलाव किए गए हैं। लेकिन, सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें लेवल 2 ADAS (Level 2 ADAS) तकनीक शामिल की गई है। इस नई सेफ्टी टेक्नोलॉजी में ये एडवांस फीचर शामिल हैं। टक...