फतेहपुर, नवम्बर 2 -- फतेहपुर। परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को दोपहर मे पका-पकाया भोजन उपलब्ध कराने वाली रसोइयों के बीच जिले मुख्यालय पर पाक कला प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता सौ अंकों की होगी। इसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली रसोइयों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस र्प्रतियोगिता में करीब 30 स्कूलों की दो-दो रसोइयों को ए, बी, सी तीन कैटेगरी में बांटा जाएगा। जिले में 2426 स्कूलों में करीब 48 सौ से अधिक रसोइयां कार्यरत हैं। वे स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को मेन्यू के अनुसार पका-पकाया पौष्टिक भोजन बनाकर परोसती हैं। स्कूलों में हर साल बच्चों को शुद्ध, स्वच्छ और सुरक्षित भोजन देने के प्रति संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से रसोइयों के बीच पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। प्रतियोगिता कुल सौ अंक की होती है। इसमें प्र...