नई दिल्ली, जून 7 -- दिल्ली विश्वविद्यालय का संक्रामक रोग अनुसंधान केंद्र (सीआईआईडीआरईटी), रक्तदान से पहले ही खून की चार महत्वपूर्ण जांच की किट तैयार कर रहा है। इसके लिए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने इसे लगभग 4 करोड़ रुपए का अनुदान दिया है। डीयू से जुड़े वैज्ञानिकों का यह प्रोजेक्ट वर्ल्ड फर्स्ट चैलेंज नामक पहल के तहत भेजे गए प्रस्ताव में स्वीकृत हुआ था जिसे इसी वर्ष मई माह में मंजूरी मिली है। इस प्रोजेक्ट पर डीयू के बायोकेमेस्ट्री विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो.विजय कुमार चौधरी एवं सीआईआईडीआरईटी की वर्तमान विभागाध्यक्ष एवं निदेशक प्रो.अमिता गुप्ता के नेतृत्व में काम किया जा रहा है। आईसीएमआर के वर्ल्ड फर्स्ट चैलेंज परियोजना का उद्देश्य स्वास्थ्य संबंधी ज्वलंत मुद्दों के लिये नवीन समाधानों को प्रोत्साहित करना है। प्रो. विजय...