दिल्ली, अगस्त 14 -- उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक मकबरे को लेकर विवाद खड़ा हो गया है.कुछ संगठनों ने इस मकबरे को तोड़ने की भी कोशिश की जिससे वहां तनाव पैदा हो गया है.जानते हैं, क्या है पूरा मामला.उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के अबूनगर इलाके में स्थित नवाब अब्दुस समद के मकबरे को लेकर कुछ दिन पहले अचानक विवाद पैदा हो गया.कुछ हिन्दू संगठनों ने मकबरे में मंदिर के साक्ष्य होने का दावा किया और सोमवार को मकबरे में घुसकर तोड़-फोड़ करने लगे.यह सब जब हो रहा था उस समय पुलिस वहां मौजूद थी.हिन्दू पक्ष का दावा है कि यह मकबरा ठाकुर जी के मंदिर को तोड़कर बनाया गया है क्योंकि इसके अंदर त्रिशूल और कमल जैसे प्रतीक चिह्न मौजूद हैं, जो मकबरे में नहीं पाए जाते.पुलिस की मौजूदगी में मकबरे के भीतर घुसकर तोड़-फोड़ करने के मामले में पुलिस ने डेढ़ सौ अज्ञात लोगों क...