गोरखपुर, अगस्त 22 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता किसानों को उर्वरक वितरण प्रक्रिया को पारदर्शी और आसान बनाने की दिशा में बड़ी पहल की गई है। अब किसानों को यूरिया के लिए कैश की जरूरत नहीं पड़ेगी। सहकारी समितियों पर प्रदर्शित क्यूआर कोड की मदद से किसान यूपीआई के माध्यम से यूरिया के 45 किलोग्राम के बैग की निर्धारित कीमत 266.50 रुपये का ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे। इससे जहां ओवर रेटिंग पर लगाम लगेगी, वहीं किसानों को भी डिजिटल लेन-देन की सुविधा मिलेगी। एआर कोऑपरेटिव गोरखपुर, नीरज कुमार ने बताया कि जिले की सभी सहकारी समितियों को डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए क्यूआर कोड उपलब्ध कराए जा रहे हैं। अब तक 110 समितियों को यह सुविधा दी जा चुकी है। किसान इन क्यूआर कोड्स के माध्यम से यूपीआई से भुगतान कर यूरिया प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि किसान एक...