गोरखपुर, जनवरी 21 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। शहर में सिटी बस से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। अब बस स्टॉप पर खड़े होकर सिटी बस का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। यात्रियों को सिटी बस की लाइव लोकेशन मोबाइल पर ही उपलब्ध होगी। सिटी बस सेवा की ओर से पहली बार बसों की स्थिति जानने के लिए ई-सिटी बस यूपी एप लॉन्च किया गया है। इस एप को मोबाइल में डाउनलोड कर यात्री सिटी बस की लोकेशन की जानकारी ले सकते हैं। एप खोलने के बाद यात्रियों को अपनी वर्तमान लोकेशन दर्ज करनी होगी, जिसके आधार पर नजदीकी बस और उसके पहुंचने का समय दिखाई देगा। सिटी बस ट्रांसपोर्ट के कार्यपालक अधिकारी लव कुमार सिंह ने बताया कि इस एप के जरिए यात्रियों को काफी सुविधा मिल रही है। इससे बस स्टॉप पर अनावश्यक प्रतीक्षा समाप्त होगी और यात्रियों के समय की बचत होगी।

हिंदी हिन्...