हाथरस, जून 13 -- रेलवे की ओर से प्राइवेट एजेंट के टिकट बुकिंग के समय में किया गया बदलाव हाथरस। अब रेलवे द्वारा रेलवे की टिकटों पर दलालों का अंकुश लगाने व यात्रियों को आसानी से टिकट उपलब्ध कराने के लिए बदलाव किया है। अब मोबाइल नम्बर से लिंक आधार पर ओटीपी आएगा। उसके बाद ही यात्री की टिकट बुकिंग होगी। इसके अलावा अधिकृत प्राइवेट एजेंट टिकट के समय में बदलाव किया गया है। ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को राहत प्रदान करने के लिए रेलवे की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में अब रेलवे की ओर से यह निर्णय लिया गया है कि आईआरसटीसी एप से ऑनलाइन टिकट बनाने वाले यात्री का आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर पर ओटीपी आएगा। उसे भरने के बाद ही ऑनलाइन टिकट बनेगा। इसी प्रकार आरक्षण काउंटर पर टिकट कराने के लिए स्टेशन आने वाले यात्री को भी आरक्षण ...