नई दिल्ली, जून 19 -- Google ने Android यूजर्स के लिए Messages ऐप में कई नए और काम के फीचर्स देने की शुरुआत की है, जो अब इस ऐप को WhatsApp और iMessage जैसे लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म्स की सीधी टक्कर में ला देते हैं। इस लेटेस्ट अपडेट में Delete for Everyone, Snooze Notifications और RCS ग्रुप चैट कस्टमाइजेशन जैसे फीचर्स शामिल हैं।Delete for Everyone Google Messages में अब आप WhatsApp की तरह भेजे गए मैसेज को 'Delete for Everyone' कर सकते हैं। RCS (Rich Communication Services) चैट्स में यूजर्स किसी भी सेंड किए गए मैसेज को लॉन्ग-प्रेस करके Trash आइकन पर टैप करेंगे, जिसके बाद दो विकल्प मिलेंगे- Delete for me और Delete for everyone। यह भी पढ़ें- बस एक मेसेज भेजो और पाओ अपनी AI इमेज, जानिए WhatsApp पर नया कमाल हालांकि, Google ने यह साफ किया है क...