नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- एफआईआई यानी विदेशी संस्थागत निवेशक अब मिडकैप शेयरों में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इसकी वजह यह है कि मिडकैप कंपनियां बाजार में तेजी, पूंजी की बेहतर उपयोग क्षमता और मजबूत विकास की संभावना का ऐसा मिश्रण पेश करती हैं, जो बड़ी कंपनियों में हमेशा नहीं मिलता। इक्विटीमास्टर के मतुाबिक अर्थव्यवस्था के बढ़ते दौर में मिडकैप कंपनियां आम तौर पर लार्ज कैप की तुलना में अधिक मुनाफा कमाती हैं। हाल की तिमाहियों में भी इन कंपनियों की आय वृद्धि बड़ी कंपनियों से कहीं ज्यादा रही है। इसलिए विदेशी निवेशक अब बेहतर रिटर्न पाने के लिए इनकी ओर ध्यान दे रहे हैं। नीचे उन मिडकैप कंपनियों की सूची दी गई है जिनमें एफआईआई ने जून 2025 से सितंबर 2025 के बीच अपना निवेश बढ़ाया है। (मिडकैप को यहां 5,000 करोड़ से 20,000 करोड़ मार्केट कैप के दायरे में...