मिर्जापुर, जनवरी 24 -- मिर्जापुर, संवाददाता। अब उद्योग लगाने का सपना केवल बड़े पूंजीपतियों तक सीमित नहीं रहेगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने महज 3000 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से औद्योगिक भू-खंड उपलब्ध कराकर छोटे और मध्यम उद्यमियों के लिए उद्योग की नींव रखने का ऐतिहासिक अवसर दिया है। जेम पोर्टल के माध्यम से 99 वर्षों की लीज पर हो रहे औद्योगिक भू-खंडों के आवंटन ने निवेश को नई दिशा और स्थानीय उद्यमिता को मजबूत आधार देने का काम किया है। जिला उद्योग केंद्र के संयुक्त आयुक्त वीरेंद्र कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में औद्योगिक निवेश को नई गति देने की दिशा में एक बड़ा और निर्णायक कदम उठाया है। उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय उत्तर प्रदेश (कानपुर) की ओर से राजकीय औद्योगिक आस्थानों में उपलब्ध औद्योगिक भू-खंडों और शेडों का आवंटन अब ...