किशनगंज, जुलाई 8 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित प्रसव के लिए प्रसव पूर्व (एएनसी) जांच के दौरान स्वास्थ्य देखभाल और समय पर चिकित्सीय परामर्श सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) प्रत्येक माह तीन दिन आयोजित किए जाएंगे। यह व्यवस्था पहले माह में दो दिन सिर्फ 9 और 21 तारीख को थी, लेकिन अब प्रत्येक माह 15 तारीख को भी इसमें जोड़ा गया है। स्वास्थ्य विभाग की यह पहल जहां मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए उठाया गया है, वहीं सतत विकास लक्ष्य सभी उम्र के लोगों के लिए स्वास्थ्य और कल्याण सुनिश्चित करके लिए भी एक महत्त्वपूर्ण प्रयास है। सिविल सर्जन डॉ. राजकुमार चौधरी ने बताया कि मातृत्व स्वास्थ्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। हमें यह सुनिश्चित करना है कि हर गर्भवती म...