कोलकाता, जनवरी 20 -- भारतीय सेना की पूर्वी कमान ने पश्चिम बंगाल के गवर्नर सीवी आनंद बोस से राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की शिकायत की है। सेना ने मुख्यमंत्री के उस हालिया आरोप के संबंध में राज्यपाल से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है जिसमें TMC चीफ ने आरोप लगाया था कि सेना का एक वरिष्ठ अधिकारी फोर्ट विलियम स्थित कमांड बेस का उपयोग कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के इशारे पर SIR कवायद पर काम कर रहा था। लोक भवन के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, कमांड मुख्यालय फोर्ट विलियम से सेना के दो जनरल ने पिछले सप्ताह राज्यपाल बोस से मुलाकात की और एक पत्र सौंपा जिसमें कथित तौर पर बनर्जी के दावों पर आपत्ति जताई गई थी। हालांकि मुलाकात में क्या हुआ, इसका विवरण तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका, लेकिन लोक भवन के अधिकारी ने कहा कि बोस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है ...