नई दिल्ली, अगस्त 2 -- निसान मोटर इंडिया ने एक नया टीजर जारी किया है जिसमें एक नई कार का इशारा दिख रहा है। उम्मीद है कि यह अपकमिंग रेनो ट्राइबर पर बेस्ड MPV होगी। जापानी कार कंपनी ने पहले घोषणा की थी कि वह भारत में अपने फ्यूचर के पोर्टफोलियो के हिस्से के रूप में एक नई बी-सेगमेंट MPV पर काम कर रही है। इसके 2026 में लॉन्च होने की उम्मीद है। यानी इस साल के आखिर तक इसे ऑफिशियली पेश किया जाएगा। हालांकि, इस टीजर में अपकमिंग MPV के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला रेनो ट्राइबर के साथ मारुति अर्टिगा, किआ कैरेंस और यहां तक की टोयोटा इनोवा जैसे मॉडल से होगा। View this post on Instagram A post shared by Nissan India (@nissan_india) कंपनी ने इसका ऐलान इस साल की शुरुआत में किया था। यह थ्री-रो वाली 7-सीटर कार उसी CMF-A+ ...