नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- iQOO 15 चीन में लॉन्च हो चुका है और अब यह फोन भारतीय बाजार में तहलका मचाने के लिए तैयार है। यह फोन भारत में 26 नवंबर को लॉन्च होने वाला है। फोन के भारतीय वर्जन के स्पेसिफिकेशन और कीमत अभी भी गुप्त हैं, लेकिन एक टीजर के अनुसार, यह फोन हाल ही में लॉन्च हुए चीनी वर्जन की तरह ही 3nm स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिपसेट और Q3 गेमिंग चिप से लैस होगा। फोन की एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट भी अमेजन पर लाइव है, जहां कंपनी ने इसके कुछ खास फीचर्स को टीज किया है। अब कंपनी ने इसके कलर ऑप्शन्स का भी खुलासा कर दिया है। कंपनी ने भारत में इसकी उपलब्धता की पुष्टि करते हुए खुलासा किया है कि iQOO 15 भारत में सिल्वर रंग में उपलब्ध होगा। अब, कंपनी ने यह भी बता दिया है कि फोन डार्क कलर ऑप्शन में भी आएगा।iQOO 15 भारत में कम से कम दो रंगों में उपलब्...